यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को रूसी हमले के एक माह पूरा होने केअवसर पर दुनिया के सभी देशों से हमलावर देश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की।
इवनिंग स्टैंडर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जेलेंस्की ने अपनी वीडियो पोस्ट में दुनिया भर के लोगों से सड़कों पर उतरने और यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि रूस न केवल यूक्रेन के खिलाफ बल्कि हर जगह लोगों की स्वतंत्रता के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है तथा इस क्षेत्र में शांति की धमकी दे रहा है जिसका कहीं और गंभीर असर हो सकता है।
गत 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से जेलेंस्की अपने रात के वीडियो संदेशों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट कर रहे हैं जिसमें अपने लोगों की पीड़ा, रूसी सेना के हाथों अपने देश का विनाश और आक्रमण के खिलाफ समर्थन जीतने को दिखाया गया है। जेलेंस्की की यह अपील तब आयी है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन में नवीनतम स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन के लिए ब्रसेल्स में अपने साथी नाटो नेताओं से मिल रहे हैं।