उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरखपुर महोत्सव के समापन और मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा को निभाने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम यहां पहुंच रहे हैं।
योगी आज शाम यहां 14 जनवरी से आयोजित खिचड़ी मेले और बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
योगी बुधवार को गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 2 घंटे का समापन कार्यक्रम शाम 3 बजे से आयोजित है।
मुख्यमंत्री अपने 3दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को तड़के शिवावतारी बाबा गोरखनाथ के दरबार में खिचड़ी चढ़ाएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।