ऑनलाइन नौकरी प्लेटफॉर्म वर्कइंडिया में स्मार्टफोन और स्मार्ट टेलीविजन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने 42 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि इससे पहले भी उसको अन्य निवेशकों से कई राउंड की फंडिंग मिल चुकी है, जिसमें ग्लोबल इनवेस्टर बेनेक्सटी लिमिटेड और जापान का अग्रणी फंड अशुका इनवेस्टमेंट भी है।
पांच वर्ष से भी कम समय में कंपनी ने एक स्टार्टअप से लेकर प्रमुख ब्लू कॉलर रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म बनने का सफर तय किया है। देश के 763 शहरों में 1.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं।
शाओमी इंडिया के निदेशक एवं शाओमी के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु जैन ने कहा कि वर्कइंडिया द्वारा तैयार की गई टेक्नोलॉजी, जियो पोजिशनिंग और डायनामिक एल्गोरिद्म अब तक की देखी गई बेहतरीन टेक्नोलॉजी में से एक है। कंपनी ने बहुत की कम समय में भारतीय ब्लू कॉलर सेगमेंट में अपनी जगह बनाई है। यह देखना काफी उत्साही है कि वर्कइंडिया के पास भारत में तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन का साथ है, जो लोगों को सभी सेगमेंट में अवसर प्रदान करने का काम कर रही है। शाओमी में सभी को इनोवेशन उपलब्ध करवाने के लिए काम करते हैं और वर्कइंडिया में भी एक बेहतर भविष्य दिखाई देता है।