विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस से बेहाल चीन के वुहान शहर के सभी लोगों के जज्बे की सरहाना करते हुए उनके प्रति आभार और संवेदना व्यक्त की है।
डब्लयूएचओ के महानिदेशक डॉ. टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वुहान के लोग बहुत कुछ झेल रहे हैं। मैं सबसे पहले कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में उनके सहयोग के लिए उनकी सराहना करता हूं और धन्यवाद देता हूं।”
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में आया था। 23 जनवरी से देश के बाकि क्षेत्र से इसका संपर्क काट दिया गया है तकि यहां से अन्य जगहों पर वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
श्री टैड्रोस ने कहा, “मानवता के लिए ऐसे कार्य की सहराहना शब्दों से नहीं की जा सकती। मैं इसके लिए कृतज्ञ हूं और और वे जाे कर रहे हैं उस पर गर्व करता हूं।”
उन्हाेंने कहा “मैं बीजिंग में था और मेरी इच्छा वुहान जाने की थी पर मैं वुहान के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जल्द ही एक दिन उनके पास आऊंगा। मेरा हौसला उनके और इस जानलेवा वायरस से लड़ रहे अन्य लोगों के साथ है।”