मोदी सरकार अपनी योजना आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री
जन आरोग्य के अन्तर्गत देश के लाखों कामगारों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा यानि कि
ईएसआई अस्पताल खोलने जा रही है. इन अस्पतालों में देश भर के लाखों कामगारों का बेहद
सस्ती दरों पर ईलाज करवाने की सेवाऐं दी जायेगी.
मोदी सरकार के श्रम एंव रोजगार मंत्री सतोष गंगवार के मुताबिक केन्द्र सरकार ने इस
योजना का खाका तैयार कर लिया है. इस योजना के अन्तर्गत जिन जिलों में 20,000 श्रमिक रहते है वहा 50 और जहां श्रमिकों की संख्या 50,000 हैं वहां 100 बैडो वाले अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा. गंगवार ने ये भी बताया कि वर्तमान
में देश भर में 450 ईएसआई अस्ताल है.
आपको बताते चले किे कर्मचारी राज्य बीमा कानून 1948 के अन्तर्गत बीमित व्यक्तियों
की चिकित्सा, नकदी और आश्रित होने के
लाभ प्रदान करता है.