आवक सख्त होने और मांगने बढ़ने के कारण मौजूदा वर्ष के मई माह में थोक मुद्रास्फीति की दर 12.94 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यह जारी आंकड़ों में कहा गया है कि मई 2020 में यह आंकड़ा 3.3 प्रतिशत की गिरावट में रहा था। अप्रैल 2020 में थोक महंगाई की दर 10.76 प्रतिशत रही थी।
आंकड़ों के अनुसार मई 2021 में मोटे अनाज के दामों में 2.52 प्रतिशत, धान में 0.49 प्रतिशत, आलू में 27.09 प्रतिशत और गेंहू में 2.54 प्रतिशत की कमी आयी है। इसी माह में दालों की कीमतों में 12.09 प्रतिशत, प्याज में 23.24 प्रतिशत, फल में 20.17 प्रतिशत, दूध में 2.51 प्रतिशत और अंडा, मांस एवं मछली में 10.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इसी माह में रसोई गैस एलपीजी के दाम 60.95 प्रतिशत, पेट्रोल के 62.28 प्रतिशत और हाईस्पीड डीजल में 66.3 प्रतिशत की तेजी रही है।