उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज 20 जिलों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया । मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा ।
राज्य के फिरोजाबाद,कासगंज,हमीरपुर,फतेहपुर,पीलीभीत,मुरादाबाद,देवरिया,बलरामपुर,सिद्धार्थनगर,कानपुर देहात,औरैया, जालौन,उन्नाव,बाराबंकी,अमेठी,शामली,चंदौली,बलिया और मिर्जापुर जिले में मतदान हो रहा है ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि 49798 मतदेय स्थल पर वोट डाले जा रहे हैं । सभी मतदान केन्द्र पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये सेनेटाइजर ,मास्क का इंतजाम किया गया है । शाम 6 बजे तक जितने मतदाता लाइन में होंगे सभी अपना वोट डाल सकेंगे ।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिये राज्य पुलिस के अलावा पीएसी की 55 कंपनी तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 10 कंपनी तैनात की गई है । निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।
इन जिलों में मतदाता 748 जिला पंचायत सदस्य ,18530 क्षेत्र पंचायत सदस्य,14379 ग्राम प्रधान तथा 1 लाख 80 हजार 473 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव करेंगे । 20 जिलों में 3 करोड़ 5 लाख 71 हजार 613 मतदाता हैं ।