कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में चीन के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल द्वारा कल दिनांक 9 नवंबर 2019 को दौरा होगा । गत वर्षों में एनडीआरएफ ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिजास्टर मैनेजमेंट में बहुत ख्याति प्राप्त की है और दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। चीनी शिष्टमंडल गाजियाबाद में एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली, ट्रेनिंग सुविधाओं व ऑपरेशन के दौरान प्रयोग किए जा रहे आधुनिक उपकरणों के के संबंध में जानकारी प्राप्त करेगा।
श्री पीके श्रीवास्तव, कमांडेंट आठवीं एनडीआरएफ ने बताया कि एनडीआरएफ लगातार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना रहा है। हाल ही में 4-7 नवंबर 2019 में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य देशों का आपदा प्रबंधन पर संयुक्त अभ्यास का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस अभ्यास में SCO के सभी सदस्य देशों (भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान व पाकिस्तान) के आपदा प्रबंधन दलों ने हिस्सा लिया जिसका उद्देश्य आपदा के समय में आपसी सहयोग को बढ़ाना व सहायता के लिए आपसी तालमेल बैठाना है।