बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल थ्रिलर फिल्म 'सनक' में काम करते नजर आ सकते हैं।
विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सनक' को लेकर चर्चा में हैं। विद्युत ने इस फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैंने सुना है सनक कुछ भी करवा सकती है और प्यार में सनकी बना सकती है। अब मेरी 'सनक' करेगी सारी हदें पार। मेरी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सनक' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।”
गौरतलब है कि कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत के अलावा रुक्मिणी मैत्रा, चंदन रॉय सान्याल और नेहा धूपिया भी लीड रोल में हैं। विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।