उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 69 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बहराइच,बस्ती,ललितपुर,सीतापुर,हरदोई,कानपुर नगर,बरेली,लखनऊ,महाराजगंज , गोरखपुर,बदायूं,मेरठ,कौशांबी,जौनपुर,पीलीभीत,मथुरा,कासगंज,अलीगढ़,मुरादाबाद,फतेहगढ़,चंदौली,वाराणसी,बाराबंकी, संतकबीरनगर,मिर्जापुर,इटावा,हाथरस समेत लगभग समूचे उत्तर प्रदेश में अपर पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।
उन्होने बताया कि कानून व्यवस्था को और सदृढ़ करने के लिये जनहित में व्यापक पैमाने पर अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है।