अमेरिकी अदालत ने संघीय एजेंटों के पत्रकारों पर हमला करने पर रोक लगाई

24-07-2020 15:47:46
By : Aks Tyagi


अमेरिका की एक अदालत ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है जिसके तहत पोर्टलैंड में तैनात संघीय कानून प्रवर्तन एजेंटों को शहर में विरोध प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों और कानूनी पर्यवेक्षकों के खिलाफ बल प्रयोग करने पर रोक लगा दी गयी है।

अमेरिकी सत्र न्यायालय ने ओरेगन जिले के लिए अमेरिकी सिविल लिबर्टीज संघ द्वारा दायर एक मुकदमे का फैसला सुनाया, “संघीय बचाव पक्ष, उनके एजेंट और कर्मचारी और उनके दिशा-निर्देश पर कार्य करने वाले सभी व्यक्ति को किसी भी पत्रकार या कानूनी पर्यवेक्षक के खिलाफ गिरफ्तारी की धमकी या शारीरिक बल का प्रयोग करने से तब तक रोका जा रहा है जब तक कि संघीय एजेंट यह साबित नहीं कर पाये कि उक्त व्यक्ति ने अपराध किया है।”

जज माइकल साइमन ने स्पष्ट किया कि ऐसे व्यक्तियों को एक जगह एकत्रित नहीं होने का आदेश जारी होने के बाद तितर-बितर होने की आवश्यकता नहीं होगी और ऐसा स्थिति में इनकी कोई गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।

जज ने अपने फैसले में कहा, “यदि पत्रकार या कानूनी पर्यवेक्षक उस जगह पर रहने के बाद आकस्मिक रूप से भीड़-नियंत्रण उपकरणों के संपर्क में आते हैं तो संघीय बचाव पक्ष इस आदेश का उल्लंघन करने के जिम्मेदार नहीं होंगे।”

यह आदेश अगले दो सप्ताह तक के लिए है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play