अमेरिकी प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान किए गए रक्षा समझौतों की समीक्षा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। इसके अलावा सऊदी अरब को गोला-बारूद की आपूर्ति कराने वाले समझौते की भी समीक्षा की जायेगी।
समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग के पत्रकार एंथनी कैप्पासियो ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
एंथनी ने टि्वटर पर लिखा, “ विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रंप के कार्यकाल के दौरान किए गए तमाम महत्वपूर्ण रक्षा समझौतों की समीक्षा की जा रही है जिसके मद्देनज़र संयुक्त अरब अमीरात को अत्याधुनिक लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है जबकि सऊदी अरब को कुछ निश्चित गोला-बारूद की आपूर्ति करने पर भी विचार किया जायेगा।”