चार चरणों में किया जायेगा उप्र का पंचायती चुनाव : निर्वाचन आयोग

26-03-2021 14:54:51
By : Sanjeev Singh


उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल आखिरकार शुक्रवार को बज गया जब निर्वाचन आयोग ने चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल,19 अप्रैल, 26 अप्रैल तथा 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे जबकि मतगणना दो मई को होगी। उन्होने बताया कि पहले चरण के लिये नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा जबकि दूसरे चरण के लिये सात और आठ अप्रैल,तीसरे चरण के लिये 13 और 15 अप्रैल एवं अंतिम चरण के लिये 17 और 18 अप्रैल को पर्चे दाखिल किये जायेंगे। सभी चार चरणों के लिये मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संपन्न होगा।

पहले चरण में 18 जिलों सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में मतदान होगा। दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी तथा आजमगढ़ के ग्रामीण इलाकों में वोट डाले जायेंगे।

26 अप्रैल को तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, देवरिया, मिर्जापुर तथा बलिया में मतदान होगा वहीं 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में 17 जिले के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें हापुड़, बुलंदशहर, संभल, शाहजहांपुर, मथुरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र तथा मऊ जिले शामिल हैं।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play