उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना के दौर और पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 89 हो गई जबकि अब तक 62 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 जून की रात प्राप्त रिपोर्ट में दो लोगों कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें एक संक्रमित मरीज हाल ही में मुंबई से आया है जबकि दूसरा इसके साथ ही बहराइच का है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक 3751 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 3251 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी जिले में 27 कोरोना एक्टिव केस हैं ,जिनका उपचार किया जा रहा है।