त्रिपुरा के धलाई जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री विपलब कुमार देव ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज 750 सैंपल के टेस्ट किए गए और सैंपल बीएसएफ जवान और नागरिकों के हैं। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अन्य दिनों की तुलना में आज मामलों में कमी आयी है और यह यहां के नागरिकों के लिए राहत की बात है।