कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का खौफ देश और प्रदेश में सिर उठाने लगा है और इसी बीच 70 दिनों बाद उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ नेम सिंह ने सोमवार को बताया कि संदिग्ध मरीजों की आज आयी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि अब उनके नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए पता लगाया जाएगा कि ये लोग कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' से संक्रमित हैं या नहीं। इसके पहले 27 सिंतबर को कोरोना मरीज पाया गया था। रेणुकूट क्षेत्र में वाराणसी से लौटा एक छात्र व बिहार निवासी एक छात्रा की कोरोना जांच किया गया था, आज उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। दोनों मरीजों के संपर्क में आये लोगों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। हालांकि पॉजिटिव पाई गई छात्रा वापस बिहार लौट चुकी है जबकि पॉजिटिव मिले छात्र भी वाराणसी में ही होम आइसोलेट करवा दिया गया है।
सीएमओ ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें तथा दो गज दूरी का ध्यान रखने की अपील की है।