जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार तथा गोलाबारूद के साथ लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय राइफल तथा प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल ने नियमित तलाशी के दौरान खुदवानी क्षेत्र से लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन तथा कुछ कारतूस बरामद किये।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ कैमोह थाने में संबंधित कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, आगे की जांच जारी है।