बॉलीवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ,सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के चौथे संस्करण दबंग 4 का निर्देशन कर सकते हैं।
सलमान खान की फिल्म दबंग वर्ष 2010 में प्रदर्शित हुयी थी। दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था। इसके बाद दबंग के सीक्वल दबंग 2 का निर्देशन अरबाज खान और दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया। बॉलीवुड में चर्चा है कि सलमान खान की दबंग 4 पर तिग्मांशु धूलिया काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तिग्मांशु दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर एक साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं और अगले साल एक नरेशन होगा।
बताया जा रहा है कि तिग्मांशु धूलिया ने जो आईडिया दबंग फ्रैंचाइजी के लिये दिए है, उससे सलमान खान काफी इम्प्रेस हुए हैं। पूरी टीम फिल्म दबंग में सलमान खान के चुलबुल पांडे के आइकॉनिक करैक्टर के लिए एक नया दृष्टिकोण लाना चाहती है।