उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के सहयोगी की मदद के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के महेंद गांव निवासी मेहरुद्दीन उर्फ नन्हे खां के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। उन्होंने करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष को उसकी चेकिंग कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। अभियुक्त की गतिविधि के बारे में जानकारी की गई तो थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर ने बताया गया कि अभियुक्त जिले की सीमा में नहीं रह रहा है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व सर्किल के थाना प्रभारियों की टीम द्वारा उक्त जिलाबदर अपराधी के घर पर दबिश दी तो आरोपी अपने घर पर मौजूद मिला। जिलाबदर अपराधी की गिरफ्तारी न करने के आरोप में थानाध्यक्ष रामनेवास, उपनिरीक्षक संजय कुमार सरोज और बीट के मुख्य आरक्षी धीरेन्द्रनाथ पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।