कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामलों की पुष्टि के बाद रविवार को यहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है। इस महामारी से राज्य में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी से तीन लोगों की मौत हुयी है और इस बीमारी से संक्रमित सात नये मामले सामने आये है। जिससे इससे संक्रमितों की संख्या 83 हो गयी है। पांच लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 979 लोगों की पुष्टि की है।