यूरोप का प्रमुख उपभोक्ता ब्रांड थॉमसन का स्मार्ट टीवी तीन साल के भीतर देश में दूसरा सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला ब्रांड बन गया है।
कंपनी ने आज यहाँ बताया कि थॉमसन देश के सबसे तेजी से बढ़ते और शीर्ष तीन ऑनलाइन स्मार्ट टीवी ब्रांडों की बिक्री में से एक बन गया है। वैश्विक महामारी कोराेना वायरस के प्रभाव के बावजूद वर्ष 2020 में ब्रांड ने सौ प्रतिशत राजस्व हासिल किया। उसने कहा कि वर्ष 2021-2022 में उसे 750,000 से अधिक इकाइयों को बेचने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि उसने कम कीमतों पर वैश्विक स्तर की गुणवत्ता वाले कई उत्पाद बनाये है जो भारतीय ऑनलाइन ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे है। थॉमसन के एलईडी और स्मार्ट टीवी 7999 रूपए की कीमत से शुरू हो जाते है और फ्लिपकार्ट पर 16 से 20 मार्च तक चलने वाली ‘इलेक्ट्रॉनिक डे सेल’ पर इसमें और विशेष छूट दी जायेगी।