विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच घरेलू स्तर पर आईटी और टेक समूहों की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन चढ़ते हुये करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.77 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 40,544.37 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,896.80 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 14 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है।
बाजार मामूली गिरावट में खुले, लेकिन कुछ देर बाद ही लिवाली शुरू हो गई। आईटी तथा टेक समूहों के साथ रियलिटी और दूरसंचार समूहों के शेयरों की भी अच्छी माँग रही। दोपहर तक सेंसेक्स तीन सौ अंक से अधिक चढ़ गया था, लेकिन बाद में इसकी तेजी कुछ कम हो गई।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने अधिक विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत चढ़कर 15,930.78 अंक पर और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत की बढ़त में 14,896.14 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़ा। टेक महिंद्रा में तीन फीसदी और एशियन पेंट्स में सवा दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों पर दबाव से ओएनजीसी का शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी करीब एक प्रतिशत की गिरावट रही।
एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.50 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.11 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि जापान का निक़्केई 0.44 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जर्मनी का डैक्स 0.47 प्रतिशत लुढ़क गया।