उत्तर प्रदेश के अयोध्या ,काशी और मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत तीनों महत्वपूर्ण धर्मस्थलों की सुरक्षा पूरी तरह दुरूस्त है,लेकिन इसे और बेहतर करने पर विचार किया जायेगा।
तीन धर्मस्थलों के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्थाई समिति के मुख्य सदस्य एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समिति के सदस्यों ने बहुत बारीकी के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित दोनो धर्मस्थलों का निरीक्षण किया और पाया कि सुरक्षा ठीक है। उनका कहना है कि इसे और बेहतर बनाने के लिए स्थाई समिति विचार करेगी और जहां आवश्यकता होगी उसे और बेहतर बनाएगी।
एडीजी सुरक्षा ने कहा कि समिति ने अयोध्या और काशी में भी स्थित धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा है । उनका कहना था कि वहां पर भी सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव हैं, जिन्हें कार्यरूप में परिणत किया जाएगा। कुमार ने शुक्रवार को आईजी नवीन अरोरा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लिया और परखा तथा कुछ बिन्दुओं पर मौके पर ही चर्चा की ।