देश में कोरोना के नये मामलों की संख्या 1,500 से अधिक

22-03-2022 13:02:25
By : Sanjeev Singh


देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,581 नये मामले सामने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 10 हजार 971 हो गयी है। इस दौरान 313 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 16 हजार 543 तक पहुंच गया और सक्रिय मामले 1,193 घटकर 23,913 रह गये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि सुबह 7 बजे तक 181 करोड़ 56 लाख 01 हजार 944 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। देश में संक्रमित मामलों की दर 0.06 फीसदी, मृत्यु दर 1.20 फीसदी और रिकवरी दर 98.74 फीसदी तक पहुंच गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2 हजार 741 लोग कोविड से मुक्त होने से अभी तक कुल 4 करोड़ 24 लाख 70 हजार 515 लोग इस वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 5 लाख 68 हजार 471 कोविड परीक्षण किए गये, इसके साथ ही अभी तक कुल 78 करोड़ 36 लाख 13 हजार 628 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 379 घटकर 6260 रह गये हैं। वहीं 850 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,54,022 तक पहुंच गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67,363 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 81 घटकर 5,277 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 180 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,23,468 हो गयी। जबकि इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 1,43,767 पर स्थिर रहा। कर्नाटक में सक्रिय मामले घटकर 1,933 रह गये हैं। इस दौरान 173 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,02,813 हो गयी है। राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,039 हो गया है। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 122 घटकर 1,649 रह गये हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 2,20,667 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 677 है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play