सऊदी अरब में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 518 नये मामले की पुष्टि से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6380 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल अब्दुलाली ने गुरूवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश ने कोरोना वायरस से और चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है।
श्री अल अब्दुलाली ने कहा कि इस बीच देश में 71 मरीजों के ठीक होने से यह संख्या 990 हो गयी है।
इसके अलावा गुरुवार को कोविड-19 अनुवर्ती समिति की 57 वीं बैठक हुयी इस दौरान सभी प्रासंगिक अपडेट और रिपोर्ट की समीक्षा की गई।