पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन स्टेशन से मंगलवार को सात गाड़ियाँ चलाई गईं जिनमें करीब 2120 यात्रियों ने अपना सफर शुरू किया।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर जं स्टेशन से दो जून को 09040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध विशेष एक्सप्रेस गाड़ी में 70 यात्रियों ने ,2020 को 05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह विशेष एक्सप्रेस गाड़ी में 98 यात्रियों ने ,02565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति विशेष एक्सप्रेस गाड़ी में 115 यात्रियों ने , 02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम विशेष एक्सप्रेस गाड़ी में 804 यात्रियों ने , 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली विशेष एक्सप्रेस गाड़ी में 47 यात्रियों ने 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस गाड़ी में 82 यात्रियों ने तथा गाडी संख्या 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस गाड़ी में 904 यात्रियों ने यात्रा आरम्भ किया ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन गाड़ियों के अलावा राज्य सरकार की मांग पर गाडी संख्या 02511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम विशेष गाड़ी गोरखपुर से 19.00 बजे चलाई गयी है जिसमें 1692 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है।