दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं जिनमें युवक फंदे से लटका मिला जबकि पत्नी और दो बच्चे कमरे में मृत पाए गए।
रोहिणी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतकों की पहचान धीरज यादव (31), पत्नी आरती (28),बच्चे हितेन (6), आर्थव (3) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सुबह जब परिवार को घटना की जानकारी लगी तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ताला तोड़कर शव बरामद किए।
उन्होंने बताया कि धीरज रोहिणी के नाहरपुर गांव का रहने वाला है और वह डीटीसी में बस चालक था। उसका तीन मंजिला घर है। धीरज के पिता माहा सिंह और उनकी पत्नी सुदेश रानी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं जबकि धीरज का बड़ा भाई नीरज पहली मंजिल पर रहता है। धीरज दूसरे मंज़िल पर अपने परिवार के साथ रहता था।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी को मारा फिर दोनों बच्चों को मारकर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।