जी20 और उसके सहयोगी देशों ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ जंग में 21 अरब डॉलर से अधिक योगदान देने का निर्णय लिया है।
समूह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, “जी20 अपने सहयोगी देशों के साथ कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक समन्वय बनाने में जुटा हुआ है। फिलहाल, जी20 के सदस्य देश और अन्य सहयोगी देशों ने कोरोना के खिलाफ 21 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान देने का निश्चय किया है।”
यह राशि वैक्सीन बनाने, इलाज करने और अनुसंधान एवं विकास में इस्तेमाल की जायेगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस महामारी को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। अब तक कुल 67 लाख लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3.94 लाख मरीजों की मौत हो चुकी हैं।