जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार सुबह संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें छह नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने आज श्रीनगर-बारामूला रोड पर सिंगपोरा, पाट्टन में सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका। आतंकवादियों का निशाना हालांकि चूक गया और ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया जिससे छह नागरिक घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायल नागरिकों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से दो को श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है। आतंकवादी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है।