सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीम ने पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया तथा वहां से हथियारों एवं गोले बारूद का जखीरा बरामद किया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम ने पुंछ के मंडी के हादीगुडा गांव में अभियान चलाकर आतंकवादियों के ठिकाने का पर्दाफाश किया।
आतंकवादियों के ठिकाने से एक एके 47 राइफल, तीन एके मैग्जीन, एके की 82 गोलियां, तीन चाइनीज पिस्तौल, पांच पिस्तौल मैग्जीन, पिस्तौल की 33 गोलियां, चार हैंड ग्रैनेड, एक यूबीजीएल और केनउड टाइप का एक सेट बरामद किया गया है।
अंतिम सूचना मिलने तक इलाके में सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी था।