राष्ट्रीय जल विद्युत निगम( एनएचपीसी) के सिक्किम में चल रहे 510 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले तीस्ता-पांच पावर स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोपावर एसोसिएशन-आईएचए के प्रतिष्ठित ब्लू प्लेनेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एनएचपीसी के अनुसार ये पुरस्कार आईएचए लंदन स्थित 120 देशों में कार्यरत गैर-लाभकारी सदस्यता संघ द्वारा दिया जाता है। तीस्ता-पांच पावर स्टेशन के लिए इस पुरस्कार की घोषणा वर्ल्ड हाइड्रोपावर कांग्रेस-2021 के दौरान गुरुवार को की गई। आईएचए सदस्यता में प्रमुख रूप से हाइड्रोपावर नियंत्रक और संचालक, डेवलपर्स, डिजाइनर, आपूर्तिकर्ता तथा सलाहकार शामिल होते हैं।
आईएचए ब्लू प्लैनेट पुरस्कार उन हाइड्रोपावर परियोजनाओं को प्रदान किया जाता है जो सतत विकास की दिशा में उत्कृष्टता को प्रदर्शित करती हैं। हाइड्रोपावर सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट प्रोटोकॉल-एचएसएपी ऐसी ही परियोजनाओं की स्थिरता को मापने के लिए अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय उपकरण है। यह पर्यावरणीय, सामाजिक, तकनीकी एवं शासकीय मानदंडों की एक विस्तृत श्रृंखला के समक्ष जल विद्युत परियोजना के प्रदर्शन को बेंचमार्क करने का एक तरीका उपलब्ध कराता है।