तालिबान ने अमेरिका काे अफगानिस्तान मामलों में किसी तरह के हस्तक्षेप करने के खिलाफ चेतावनी दी है। तालिबान के प्रवक्ता ने अल जजीरा से यह बात कही है।
शनिवार को अमेरिका ने बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस विमान से अफगानिस्तान के जावज्जान प्रांत की राजधानी शेबरगान में तालिबान ठिकानों पर हवाई हमले किये, जिसमें 200 से अधिक आतंकवादी मारे गये।
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, “हम अफगानिस्तान में अमेरिकी हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं।”
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू होने के बाद से इस देश में तालिबान के हमले बढ़ गये हैं। अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकी की वापसी 11 सितंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है।