तेलंगाना के जनगांव जिले में अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार को पूर्व पार्षद एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक नेता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तेदेपा नेता पुली स्वामी के रूप में की गयी है। वह सुबह की सैर के लिए यहां एक आवासीय स्कूल में गये थे, उसी समय बदमाशों ने उन पर दरांती से हमला किया और मौके से फरार हो गये। श्री स्वामी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हमले के पीछे भूमि विवाद का संदेह जताया है। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।