बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने सुपरहिट डांस नंबर आंख मारे पर डांस किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या के साथ दस साल के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। अब सुष्मिता सेन ने आर्या के सेट्स से एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में सुष्मिता सेन अपने क्रू मेंबर के साथ रणवीर सिंह के आंख मारे पर थिरकती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा का हिट गाना आंख मारे बज रहा है।वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा, 'संदीप मोदी से आपकी पहचान करवाते हैं।ये हैं बेहतरीन डायरेक्टर हैं, जो पूरा दिन शूट पर हमें नचाते थे और फिर पैकअप के बाद हम इन्हें नचाते थे. और भाई, क्या डांस करते हैं ये!'