सोनी टीवी का
दमदार शो 'द कपिल शर्मा शो' में गुत्थी
बनकर लोगो को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर ने इस शो में अपनी वापसी को लेकर आज बहुत अहम
बात की है. सुनील ग्रोवर ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट को पढ़कर ऐसा
लग रहा है कि वो इस शो में दोबारा वापसी करने वाले है. उन्होने अपने ट्वीट में कहा
है कि हर चीज का वक्त आता है. कोई भी चीज हमेशा स्थिर नही रहती है इसलिए हमे अपने
जिन्दगी में हर बात के लिए तैयार रहना चाहिए.
हालाकि उन्होने ये भी कहा कि
लोग जाने क्यो मेरी बात का ये मतलब निकाल रहे है कि मै कपिल शर्मा के शो में वापसी
करूगा. जबकि उनके ट्वीट में कोई ऐसी बात नही है कि जिसकी वजह से लोग ऐसा अनुमान लगाये.
दरअसल, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कि "मुझे नहीं पता कि लोग मेरे ट्वीट से ऐसा
अनुमान क्यों लगा रहे हैं. जबकि मेरे ट्वीट में ऐसा कोई संकेत नहीं था. इसमें कोई
भी सच्चाई नहीं है और ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.