17 जनवरी से सीधे रेल सम्पर्क से जुड़ जाएगा स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी

13-01-2021 14:33:19
By : Sanjeev Singh


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को देखने गुजरात के नर्मदा ज़िले के केवड़िया आने वाले पर्यटकों को ट्रेन यात्रा की सीधी सुविधा देने के लिए यहां नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का 17 जनवरी को उद्घाटन करेंगे।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरदार पटेल की 182 मीटर ऊँची प्रतिमा से मात्र क़रीब 5 कम दूरी पर स्थित इस पर्यावरण अनुकूल स्टेशन के निर्माण के लिए लिंक लाइन बिछाने में क़रीब 700 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। स्टेशन भवन को सौर ऊर्जा संचालन के अनुरूप बनाया गया है। पहले यह इलाक़ा रेल सम्पर्क से रहित था। ज्ञातव्य है कि अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ़्रंट से यहां के लिए मोदी ने गत 31 अक्टूबर को ही पानी से उड़ान भरने वाले 15 सीट वाले विमान की सी प्लेन सेवा की भी शुरुआत की थी।

स्टेशन के उद्घाटन के बाद वहां से 8 रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया जाएगा। इनमे केवड़िया को मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, वाराणसी, अहमदाबाद और वडोदरा आदि से सीधे जोड़ने वाली ट्रेन शामिल होंगी।

ज्ञातव्य है कि  मोदी की पसंदीदा मानी जाने वाली स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी परियोजना को और विस्तृत बनाने के लिए इसके आस पास कई और पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे है। प्रतिमा केवड़िया के निकट नर्मदा नदी के साधु बेट पर स्थित है। वह से सरदार सरोवर नर्मदा बांध भी बिलकुल निकट है।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play