कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे ओलावृष्टि से फसलों को हुई नुकसान के लिए किसानों को तत्काल राहत व मुआवजा प्रदान करे।
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि किसानो को करीब एक माह बीत जाने के बाद भी पिछली ओलावृष्टि का अभी तक कोई मुआवजा व राहत नही मिली है। ऐसे में इस ओलावृष्टि ने उनके संकट को और बढ़ा दिया है।
कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि किसानों के इस संकट को समझते हुए उन्हें तत्काल राहत व मुआवजा प्रदान करे।