अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में एक सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में छह नागरिकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।
अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी पजवोक ने रविवार को यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट प्रांत के वाशिर जिले में हुआ था। इस हादसे में महिला और बच्चे पीड़ित हुए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने शनिवार को कहा कि पिछले हफ्ते तालिबानियों द्वारा कुल 51 नागरिक हताहत हुए हैं। ठीक उसी दिन अफगानिस्तान स्वतंत्र मानवाधिकार कमीशन के दो कार्यकर्ताओं की काबुल बम धमाके में मौत हो गई। तालिबान और अमेरिका के बीच फरवरी में हुए शांति समझौते के बावजूद अफगानिस्तान में बम विस्फोट और सशस्त्र संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रीय सुलह के लिए अफगान उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि देश की सरकार तालिबान से वार्ता करने के लिये किसी भी समय तैयार है।