अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सेना की 203वीं ‘तंदार’ कोर ने शनिवार को कहा है कि पक्तियां और पाकतिका प्रांतों में सड़क किनारे बम लगाकर दो अलग-अलग जगह विस्फोट करने का प्रयास कर रहे छह तालिबानी विद्राहियों की मौत हो गई है।
कोर ने यहां जारी एक बयान में कहा, “ पिछली देर रात तालिबानी विद्रोही गजनी इलाके के पाक्तियां प्रात के अहमद खेल जिले में सड़क किनारे बम लगा रहे थे। इस दौरान बम विस्फोट होने से चार विद्रोहियों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इस तरह दूसरी घटना में पाकतिका प्रांत के खोसामंड जिले में भी हुई जहां सड़क किनारे बम लगा रहे विस्फोट की चपेट में आने से दो तालिबानी विद्रोहियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।