भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने टोक्यो ओलंपिक के लिये कोर ग्रुप के निशानेबाजों के लिए राजधानी स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में दो महीने के निशानेबाज़ी प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दे दी है। यह प्रशिक्षण शिविर 15 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में 32 निशानेबाज़ (18 पुरुष और 14 महिलाएं), आठ प्रशिक्षक, तीन विदेशी प्रशिक्षक और दो सहायक कर्मचारी शामिल होंगे। ओलंपिक कोटा स्थान विजेता सभी 15 निशानेबाज़ शिविर में भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर पर कुल 1.43 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, “ओलंपिक जैसे आयोजन की तैयारी का एक अभिन्न अंग होने के कारण एक शिविर का होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण शिविर साई के मानक संचालन प्रक्रिया के निर्देशों के साथ आयोजित किया जाएगा।”