उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका देते हुये पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) शतरुद्र प्रकाश ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया।
पूर्व मंत्री प्रकाश, वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से 1974 से 1989 तक चार बार विधायक भी चुने गये। हाल ही में काशी विश्वनाथ धाम परिसर की भव्यता को लेकर प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बाजपेयी ने प्रकाश को यहां स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलायी।
भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले वरिष्ठ विधायक शतरुद्र प्रकाश समाजवादी आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहे हैं। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में गिने जाते हैं।