मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण मास के पहले सोमवार पर आज सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा 'आप सभी को पवित्र श्रावण मास के पावन सोमवार की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन दिन और मास आपके जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद से समृद्ध कर दे। देवाधिदेव महादेव की आप पर सदैव कृपा बनी रहे। समस्त दुखों का नाश हो, सबका कल्याण हो।'
इस बीच चौहान आज उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर महाकाल की पहली सवारी के अवसर पर मौजूद रह सकते हैं। वहां पर महाकालेश्वर मंदिर में सुबह विशेष पूजा अर्चना की गयी।
राजधानी भोपाल के शिवालयों के अलावा राज्य में विभिन्न शिव मंदिरों में आज सुबह से ही पूजा और अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्रावण माह के पहले सोमवार पर भगवान शिव की पूजन और आराधना का विशेष महत्व माना जाता है।