उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रशासन ने रानीगंज तहसील के नर्सिंग गढ़ गाँव में तीन जमातियों में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उत्तराखण्ड के रहने वाले 15 लोग दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद यहाँ आकर मस्जिद में छिपे थे। पुलिस ने छापा मार तीन दिन पहले पकड़ा था। दो ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट दिखायी, जो निगेटिव थी। पुलिस सभी को जिला अस्पातल ले आयी। यहां उनको आइसोलेट कर इनका सैंपल लखनऊ के केजीएमयू लैब में जांच के लिए भेजे गये थे।
शुक्रवार दोपहर बाद आयी रिपोर्ट में तीन जमातियों के कॅरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने शंकरगढ़ गाँव की सीमाएं सील करा दी है। गाँव मे आने और बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरीकेटिंग कराकर फोर्स तैनात कर दिया।