बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये रूप ओमिक्रॉन से संक्रमित सात नये मरीजों के मिलने से राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है।
पुणे में ओमिक्रॉन के छह और मुंबई में एक नया मरीज मिला। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 40 मरीज मिले हैं जिनमें से 25 मरीज ठीक हो चुके हैं। इन 40 मरीजों में से 14 मरीज मुंबई से, पिंपरी चिंचवड़ से 10,पुणे ग्रामीण से डह, पुणे शहर से दो, कल्याण से दो, डोंबिवली से दो, उस्मानाबाद से दो तथा लातूर, बुलढ़ाना, नागपुर और वसई-विरार से एक- एक मरीज शामिल हैं। इसमें से अधिकतर मरीज विदेश की यात्रा कर चुके हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार जनवरी-फरवरी तक ओमिक्रॉन का बड़े पैमाने पर प्रसार हो सकता है। जिलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि क्रिसमस और नए साल के उत्सवों में शांति रखें और किसी भी कीमत पर भीड़ नहीं होने दें। किसी भी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और अंतिम दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।