वैश्विक स्तर पर रही जोरदार तेजी का प्रभाव घरेलू स्तर पर भी दिखा जिससे मंगलवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 584 अंकों की उछाल लेकर के 51 हजार अंक और निफ़्टी 142 अंकों की छलांग के साथ 15 हजार अंक के पार पहुंच गया।
बीएसई का सेंसेक्स इस उछाल के बाद जहां 51,025.48 अंक पर बंद हुआ वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 15,098.40 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों में जहां लिवाली हुई वही मझोली और छोटी कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत घटकर 20,512.22 अंक पर और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,981.64 अंक पर रहा।