रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बैंकिंग समूह में लिवाली के बल पर शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स अब तक रिकार्ड स्तर 60412.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी लिवाली के बल पर 18 हजार की ओर बढ़ते हुये 17943.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 60303.79 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह अब तक रिकार्ड स्तर 60412.32 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर यह अधिक समय तक टिक नहीं सका और मुनाफावसूली के दबाव में नीचे उतरने लगा जिससे यह 60 हजार अंक स्तर से नीचे 59982.60 अंक तक उतर गया। इसके फिर से लिवाली के बल पर अभी यह 21.68 अंकों की बढ़त के साथ 60070.15 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी लिवाली के बल पर 17932.20 अंक पर खुला। इसके तत्काल बाद यह 17943.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद बिकवाली हुयी जिससे यह 17822.25 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 12 अंक गिरकर 17841.10 अंक पर कारोबार कर रहा है।