वैश्विक महामारी कोविड-19 की बढती चिंताओं के बीच देश के शेयर बाजार औंधे मुंह नीचे आए। मंगलवार को बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 900 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 250 अंक से अधिक नीचे आ गए।
सेंसेक्स कल के बंद 31648 अंक की तुलना में आज 811.81 अंक नीचा खुला और पहले घंटे के कारोबार में उठापटक के बाद फिलहाल 30792.72 अंक पर 855.93अंक नीचे है।
निफ्टी 9008.30 अंक पर 253.55 अंक नीचे है।