भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांंगुली आने
वाले समय में टीम इंडिया के कोचिंग करते हुए दिखाई दे सकते है. उन्होने एक सवाल के
जवाब में इसके सकेंत दिये है हालाकि जब टीम मैनेजमेंट ने कोच के आवेदन जारी किये थे
तो उन्होने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए आवेदन नही किया था.
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरभ गांंगुली फिलहाल दिल्ली डेयरडेविल
को अपनी सेवायें दे रहे है. पिछले सीजन में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल ने सेमीफाइनल
तक का सफर तय किया था. दिल्ली के शानदार प्रर्दशन के पीछे सौरभ गागुली की बेहद ही
महत्वपूर्ण भूमिका थी. दिल्ली के कोच बनने को लेकर जब सौरभ गागुली के सवाल किया गया
तो उन्होने कहा कि एक कोच के तौर पर उनकी काफी अच्छी शुरूआत हुई है.
उनके इसी जवाब को लेकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो भविष्य
में टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा जता सकते हैं. अगर उन्होने ऐसी इच्छा जताई तो
निश्चत तौर पर उन्हे टीम इंडिया का कोच बना दिया जायेगा.
आपको बताते चले कि आज अगर टीम इंडिया दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में एक है तो इसके पीछे सौरभ गांंगुली ही जिम्मेदार है. गागुली न ही टीम इंडिया को अक्रामकता के साथ खेलना सिखाया है. महेन्द्र सिंह धेानी, सहवाग, युवराज सिंह, रैना आदि जैसे कई नाम हैंं जिन्होनेे सौरभ गागुली की कप्तानी में खेलना शुरू किया था. गागुली ने ही इन खिलाडियों को प्रमोट किया था. आज ये नाम विश्व क्रिकेट के सबसे अक्रामक खिलाडियों के रूप में जाने जाते हैं.