बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार सिद्धार्थ कपूर दरअसल राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' बनाने जा रहे है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान को अप्रोच किया है और सलमान ने स्क्रिप्ट भी पढ़ ली है। हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर अपनी सहमति नहीं दी है। पहले इस फिल्म के लिये आमिर खान, शाहरुख खान और विक्की कौशल का नाम आया था लेकिन बात नही बन सकी।
सिद्धार्थ कपूर ने कहा कि यह एक शानदार स्क्रिप्ट है। महेश और अंजुम राजबली (लेखक) इस पर पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं। रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। मैं और रॉनी इसको बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।