भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी (सपा) को आतंकवाद का पाेषक बताते हुए कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आतंकियों को पनाह देने और आंतकी के पिता को घर बुलाकर खाना खिलाने का जवाब जनता को देना चाहिये।
उन्होंने यहां बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद और लखनऊ में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों के मुकदमे वापस कराने को सामाजिक सद्भाव बताया था। नड्डा ने हाल ही में अदालत द्वारा इन मामलों के आरोपियों को सजा सुनाये जाने का हवाला देते हुए कहा कि अब अखिलेश बतायें कि यह कैसा सामाजिक सद्भाव है, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
नड्डा ने कहा, “जहां तक सुरक्षा का सवाल है, मैं सपा प्रमुख पर गंभीर आरोप लगा रहा हूं कि सपा आतंकवाद की पोषक है।” उन्होंने कहा कि गोरखपुर के गोलघर में 22 मई 2007 को सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इसके बाद 23 नवंबर 2007 को अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में कचहरी ब्लास्ट हुये थे। इंडियन मुजाहिद्दीन, हरकत उल जिहाद और हरकतउल मुजाहिद्दीन संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। नड्डा ने कहा कि इन मामलों में दो लोग पकड़े गए थे। अखिलेश सरकार ने इनके मुकदमों को वापस लेते हुए इसे सामाजिक सद्भाव बताया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश को जनता के समक्ष यह बताना होगा कि उन्हें आतंकवादियों से प्रेम क्यों है।